प्यार में तो बस भरोसा होना चाहिए,
शक तो पूरी दुनिया करती हैं
जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने, अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं
मैंने तुम पर भरोसा किया, पर तुमने मुझे धोखा दिया, अब किसी और पे ना भरोसा होगा, और ना किसी से दोबारा प्यार होगा
दिल को तेरी चाहत पे भरोसा भी बहुत है,
और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता
More Shayari
नसीब से ज्यादा भरोसा तुम पर किया, फिर भी नसीब इतना नही बदला जितना तुम बदल गए
More Bharosa Shayari
भरोसा जितना कीमती होता है,
धोखा उतना ही महँगा हो जाता है
तुम जमाने की बात करते हो, मेरा मुझ से भी फासला है बहुत
यूँ शक ना किया करो मेरी दोस्ती पे, तुम्हारे बिना भी हम तुम्हारे ही रहते है
मत बढ़ाओ हमारी ओर कदम इतने, की फिर दुनिया तुम्हें अपने वजूद से जुदा कर दे
एक बार फ़िर शक भरोसे से सबूत मांग रहा है,
हँस रही है क़िस्मत, फ़िर एक रिश्ता दफ़न हो रहा है
More Shayari