Cute love Shayari for Her

HINDISHAYARII

Lined Circle

क़यामत क्या ढाएँगे जिस दिन सँवर कर निकलेंगे वो के बस ये काजल और क्यूटनेस ही गिरा देती है बिजलियाँ |

ना जाने क्यूँ तुझे देखने के बाद भी तुझे ही देखने की चाहत रेहती है |

HINDISHAYARII

तुमसे प्यार करने में पागलपन है, वजह की कमी है जो उसे इतना बेदाग महसूस कराती है।

उनकी क्यूटनेस की क्या तारीफ करू खुदा भी उन जैसा कोई और न बना पाया होगा |

HINDISHAYARII

मेरा सफर अच्छा है लेकिन, मेरा हमसफ़र उससे भी अच्छा है |

बिजलियों ने सीख ली उनके तबस्सुम की अदा, रंग ज़ुल्फ़ों की चुरा लाई घटा बरसात की |

HINDISHAYARII

खूबसूरती की इंतेहा है तू , तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है। |

हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का, कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो।