गणपति है जग में सबसे निराला दुख के समय भी आपने संभाला
बना लो चाहे कितने मकान बिन गणेश कहां धन-धान
पग में फूल खिले। हर ख़ुशी आपको मिले कभी न हो दुखों का सामना यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना
जो कोई मन से गणेश बुलाता रिद्धि सिद्धि संघ में पाता
कुछ सोच विचार भी नहीं कर पाता जो तेरा आशीर्वाद नहीं मिल पाता
Visarjan Status & Shayari
दवा में भी वो असर नहीं होती जो तेरी कृपा मुझ पर ना होती
बुद्धि बल चतुरता यह सभी केवल भ्रम है मैं तो जानू यही भगवन तेरा ही कर्म है
राहों में है फूल खिले जाते मनचाहे वरदान मिल जाते धनी हो चाहे हो गरीब गणेश दरबार में मस्तक झुकाते
भोला पुत्र गणेश है गौरा के आंख का तारा बाल ग्वाल जो पुकारे हो जाते उनका प्यारा
वर्ष में एक बार है आते
सुख समृद्धि सब साथ लाते फिर वह हो जाते हैं विदा अगले बरस फिर बरसाते कृपा
Send Visarjan Wishes