अपना हमसफर बना ले मुझे, तेरा ही साया हूँ  अपना ले मुझे,  ये रात का सफर और भी हसीं हो जायेगा तू आ जा मेरे सपनो में या बुला ले मुझे. Good Night !

अगर रातों को जागने से होती ग़मों में कमीं, तो मेरे दामन में खुशियों के अलावा कुछ भी न होता

चलो, सब कुछ छोडकर जल्दी जल्दी सो जाओ, बाद मे बोलना मत हम किसी और के सपनों में चले गए… Good Night

मेरी पलकों का अब नींद से कोई ताल्लुक नही रहा, मेरा कौन है ये सोचने में रात गुज़र जाती है Good Night !

चाँद को बैठाकर पहरों पर; तारों को दिया निगरानी का काम; एक रात सुहानी आपके लिए; एक स्वीट सा ‘DREAM’ आपकी आँखों के नाम शुभ रात्रि

किसी को चाँद से मोहब्बत है, किसी को तारो से मोहब्बत है, हमे तो उनसे मोहब्बत है, जिनको हमसे मोहब्बत है, शुभ रात्रि डार्लिंग

ज़िन्दगी में कुछ चीजो का “मज़ा ही कुछ और होता है” जैसे पढ़ते-पढ़ते रज़ाई में सोने का

काश कि तु चाँद और मैं सितारा होता; आसमान में एक आशियाना हमारा होता; लोग तुम्हे दूर से देखते; नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता

सूरज का ढलना भी जरूरी है, चाँद का निकलना भी जरूरी है, ऐ वक़्त तू जरा भी न ठहर, इनका साथ देना भी जरूरी है. शुभ रात्रि

आंखे कितनी भी छोटी क्यो ना हो ताकत तो उसमे सारा आसमान देखने की होती है !! तो इन आखो को थोडा आराम देने का वक़्त आ गया है