सॉरी कहने का मतलब है, कि आपके लिए दिल में प्यार है, अब जल्दी से हमे माफ़ कर दो ऐ सनम, सुना है आप बहुत समझदार हैं !!

गलती तो हो गयी है, अब क्या मार डालोगे? माफ़ भी कर दो ऐ सनम, ये गलफहमी कब तक पालोगे…!

रूठ कर कुछ और भी हसीन लगते हो, बस यही सोच कर तुम को खफा रखा है

दिल उदास है तेरे चले जाने से, हो सके तो मुसाफिर लौट आ, तेरे कदमो में सर झुकायें खड़े है हम, तू बस एक बार सजा तो सुना जा..!

जो ज़िम्मेदारी समझता है, वो हर किसी को माफ़ कर देता है..

कुछ अलग करने का बहाना ढूंढ रहा हूँ, उनसे माफ़ी मांगने का तरीका ढूंढ रहा हूँ

अपने अतीत को एक चिट्ठी लिखना चाहता हूँ, की गयी गलतियों की माफी लिखना चाहता हूँ

इस दुनियां में सब जरुरी है, माफ़ी भी और माफ़ करना भी

जिंदगी की राह को हमेशा रखो साफ़, किसी से माफी मांग लो, तो किसी को कर दो माफ़

वह चाहत हमें पाने की कुछ इस कदर रखते थे, गलती मेरी होती और माफ़ी वह मांगते थे